अलीगढ़, जून 11 -- मुकदमे का दाग तोड़ रहे 90 युवाओं की वर्दी का ख्वाब आरक्षी नागरिक पुलिस में इन अभ्यार्थियों पर दर्ज हैं मुकदमें अलीगढ़ के 1698 अभ्यार्थियों के चरित्र सत्यापन में खुली पोल अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती: 2023 के अर्न्तगत में अलीगढ़ के 1698 युवाओं का चयन हुआ है। इसी माह में इन्हें प्रशिक्षण के लिए जाना है, लेकिन जिले के 90 युवाओं के शरीर पर खाकी वर्दी चढ़ने में दिक्कत आने लगी है। वजह है कि इनके ऊपर विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमें है। चरित्र सत्यापन में इसकी पुष्टि होने के बाद एसएसपी कार्यालय ने इसकी रिपोर्ट तैयार की है। अब जेडी अभियोजन इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। अगर अनुमति मिली तो वह प्रशिक्षण के लिए जाएंगे, वरना इन युवाओं के शरीर पर खाकी चढ़ने का ख्वाब अधूरा रह जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलि...