हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी युवक ने गांव के ही पिता-पुत्र पर मुकदमे में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग का आरोप लगाया। आरोप है कि आरोपी ने न्यायालय के बाहर जान से मारने की धमकी भी दी। गांव होशदारपुर गढ़ी निवासी सोनू ने बताया कि उनके गांव के ही देवेंद्र व उसके बेटे मोहित से मुकदमेबाजी चल रही है। आरोपी वर्ष 2023 में मारपीट कर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि 27 अगस्त को वह मुकदमे में गवाही देने हापुड़ न्यायालय गया था। न्यायालय के बाहर आरोपी मोहित ने गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर न्यायालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को डांटा। उसी दिन शाम करीब...