बक्सर, जून 15 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के सिविल लाइंस में रहने वाले एक अधिवक्ता ने एक शख्स के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस निवासी अरूण सिंह के मुताबिक वे अधिवक्ता हैं। बीते शनिवार की सुबह वे सिंडिकेट नहर पर चाय पी रहे थे। इसी बीच बुधनपुरवा निवासी मुकेश पांडेय वहां पहुंच गया और मुकदमा सुलह करने को ले धमकी देने लगा। गाली-गलौज भी की और कहा कि यदि मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ किया गया मुकदमा सुलह नहीं करोगे तो जान मरवा देंगे। श्री सिंह के अनुसार करीब तीन साल पहले मुकेश पांडेय और उसके बेटे ने उन पर कातिलाना हमला किया था, जिसे ले उन्होंने दोनों के खिलाफ टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। अब इस मामले में उन्होंने फिर मुकेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा द...