हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे व उनके समर्थकों ने दो घंटे से अधिक समय तक मुखानी थाने में धरना प्रदर्शन किया। बाद में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने शांत कर सभी को घर को भेजा। चार दिन पहले मुखानी पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे पर एक बुलेट सवार को कुचलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद प्रदेश मंत्री ने प्रेसवार्ता करके आरोपों को गलत बताया था। शुक्रवार को मुखानी थाने में प्रदेश मंत्री समेत उनके समर्थकों ने घेराव कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है और इसे वापस लिया जाए। यहां सीओ नितिन लोहनी ने पहुंचकर लोगों को शांत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...