कानपुर, दिसम्बर 25 -- रावतपुर धामीखेड़ा निवासी रजोला सोनकर के मुताबिक गत तीन जुलाई को इलाके के कुलदीप सोनकर, बलवान कुशवाहा ने उसके घर में चोरी की थी। इस मामले में उन्होंने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई थी। आरोप है कि तब से लगातार आरोपी पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...