फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव भदान में मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जय नारायन पुत्र जगदीश सिंह निवासी बम्बा की पुलिया भदान थाना नगला खंगर ने अपर पुलिस महानिरीक्षक आगरा को एक शिकायत पत्र दिया था। जिस पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पीड़ित को डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दवाब डालने के साथ झूठे मुकदमा में फसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित का आरोप है 17 जनवरी की रात वह अपने घर पर था तभी पवन, अरविन्द पुत्रगण राधेश्याम ने पैट्रोल पम्प पर गाल...