संभल, जून 12 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला नवादा निवासी दिलशाद ने पीला खदाना के आलम समेत तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दो वर्ष पहले दर्ज कराया था। उसके बाद से अरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। आरोपी आलम व टाटू ने व दो अज्ञात लोगों ने 29 मई की रात दिलशाद के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और पत्नी से भी अभद्रता की । पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना पुलिस ने एसपी के आदेश पर आलम, टाटू और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...