बदायूं, जनवरी 6 -- बदायूं। विधवा महिला ने अपने ही जेठानी के भाई पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए फर्जी आईडी बनाकर एआई से फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने, बच्चों को जान से मारने की धमकी देने और लगातार मानसिक उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद से ही आरोपी उसे और उसके बच्चों को निशाना बनाकर परेशान कर रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली विधवा महिला ने अपने जेठानी के भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति की मौत के बाद अमजद ने पहले मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद उसने सदर कोतवाली में अमजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए लगातार धमकियां दे रहा था। फर्जी आईडी बनाकर एआई...