गंगापार, जनवरी 22 -- धोखाधड़ी के एक मामले में मुकदमा दर्ज हुए एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से पीड़ितों में रोष है। थरवई थाना क्षेत्र के थानापुर गांव निवासी आशुतोष सिंह, सुमित सिंह एवं कृष्ण कुमार सिंह ने बीते चार दिसंबर को थरवई थाने में तहरीर देकर रामनगर गांव निवासी फरदीन एवं समीर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आशुतोष सिंह सहित अन्य पीड़ितों का आरोप है कि फरहीन और भतीजे ने उन्हें खाड़ी देश भेजने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली है। खाड़ी देश पहुंचने के बाद उन्हें वहां अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। काम और रहने की स्थिति बेहद खराब होने के कारण वे मानसिक रूप से परेशान हो गए। किसी तरह परिजनों तथा जयपुर के एक व्यक्ति की मदद से वह स्वदेश वापस लौटे।...