पीलीभीत, जून 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। बुधवार को बंद घर में हुए विस्फोट के मामले में दरोगा की तहरीर पर गृहस्वामी समेत चार लोगों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया है। गुरुवार को बरेली से बम निरोधक दस्ता की टीम ने गांव पहुंचकर घर को खुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद सामग्री को कब्जे में लिया है जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसमें करवाई की जाएगी। बुधवार की दोपहर गांव गहलुइया में पूर्व प्रधान गुलाम मोहम्मद के घर में संदिग्धावस्था में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ था। इसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था। जानकारी लगते ही पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प...