औरंगाबाद, जून 2 -- देव, एक संवाददाता। स्टेट हाईवे 101 के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा एवं रेट निर्धारण को लेकर सोमवार को किसानों की बैठक देव सीओ के साथ हरिकीर्तन बिगहा गांव में हुई। बैठक में भूमि रैयत किसान सुदी बिगहा, सरब बीघा, हरि कीर्तन बीघा, कुम्हार बीघा एवं देव के संबंधित जमीन के किसान मौजूद रहे। किसानों ने सीओ से सड़क निर्माण में जा रही भूमि का मुआवजा दर वर्तमान आवासीय दर के हिसाब से भुगतान करने की मांग की है। सीओ ने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि भूमि की नापी हो जाने दीजिए, उसके बाद किस रैयत की कितनी भूमि है, इसकी सूची बन जाए। उस सूची के आधार पर फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा। यदि संतोषजनक राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो सक्षम न्यायालय में सरकार से उचित दर निर्धारण कराकर भुगतान ले सकते हैं। ग्रामीण किसानों एवं सीओ के बीच काफी देर तक चली ...