पाकुड़, दिसम्बर 27 -- पाकुड़। महेशपुर-चंडालमारा के किसान गणेश मंडल अपने जमीन का मुआवजा के लिए विगत सात वर्षों से भटक रहे हैं। इसको लेकर महेशपुर-चंडालमारा निवासी किसान गणेश मंडल ने पाकुड़ डीसी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। डीसी को दिए गए आवेदन में गणेश ने उल्लेख किया है कि मौजा चंडालमारा, जमाबंदी संख्या-24, दाग संख्या 139 की कुल 70 डिसमिल पैतृक जमीन को पथ निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2018 को महेशपुर अंचल कार्यालय द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए स्थायी रूप से अधिग्रहित किया गया। वहीं 20 अगस्त 2018 को ही अमीन द्वारा मापी कर रकबा 6 बीघा 17 कट्ठा 19 धुर के अंतर्गत अंश रकबा दो बीघा दो कट्ठा सात धुर बताया गया, जो सड़क निर्माण के लिए लिया गया था। इसको लेकर पीड़ित किसान गणेश मंडल ने डीसी से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन...