जौनपुर, जून 19 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण के लिए केराकत तहसील के बीस गांवों की अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के मुआवजा निर्धारण के लिए जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने ब्लॉक सभागार में किसानों संग बैठक की। बारह साल से लंबित पड़े मामले को लेकर बैठक में प्रभावित सभी गांवों के अधिकांश किसान मौजूद थे। उनके साथ तहसील व एनएचएआई के अधिकारी भी थे। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को प्रभावित प्रत्येक गांवों के मुआवजा निर्धारण के लिए प्रस्तावित सर्किल रेट से अवगत कराया। कहा कि जो भी किसान सहमत होंगे उनके मुआवजे के निस्तारण की प्रकिया को आगे बढ़ाया जाएगा। जो असहमत होंगे उनकी समस्या का निस्तारण अलग से करने का प्रयास होगा। बताया कि हाई कोर्ट से जब से आर्बिट्रेटर के तौर पर मुआवजे के प्रकरण को निस्तारित के लिए भेजा गय...