सहरसा, दिसम्बर 22 -- सोनवर्षा राज। बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा गांव में 30 सितंबर को खेत में नीचे लटक रहे हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से अनील पोद्दार की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक की पत्नी अनीता देवी मुआवजे के लिए मौरा विद्युत पावर सब स्टेशन पहुंची, जहां अवैध मांग का आरोप सामने आया है। रविवार को स्थानीय विधायक रत्नेश सादा को आवेदन देकर पर 50 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पैसे नहीं देने पर काम आगे नहीं बढ़ाया गया। विधायक ने जांच की बात कही। वहीं कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। अभियंता नीरज कुमार ने आरोपों को निराधार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...