गढ़वा, जुलाई 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सड़क हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध गुलाब अंसारी की मौत हो गई थी। वहीं उसका 18 वर्षीय पुत्र सलाहुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों मोटरसाइकिल से गढ़वा से अपने घर लौट रहे थे। घटना लगमा गांव के पास की बताई जा रही है। बताया जाता है कि अंचल अधिकारी के वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया था। हादसे में गुलाब अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसका पुत्र घायल अवस्था में सड़क किनारे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि...