कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली के आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर में लगी आग से वहां काम करने वाले आपरेटर की मौत के बाद लखनऊ से शव पहुंचने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कोल्ड स्टोर के बाहर शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया। इससे हाई-वे पर जाम लग गया। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मौके पर पहुंची और परिजनों को ढाढस बंधाया। बाद में मुआवजे की बात तय होने पर परिजन शव गांव ले गये। सदर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव के निकट आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर में सोमवार की देर रात आग लग गई थी। आग में कोल्ड स्टोर में काम करने वाले आपरेटर बाढ़ापुर निवासी 25 साल का ऋषभ शर्मा पुत्र मुन्ना लाल गंभीर रुप से झुलस गया था। कोल्ड स्टोर प्रबंधन ने रात में ही उसे वहां से हटा दिया। वहीं परिजनों के फोन करने पर सुबह उसका एक...