भागलपुर, अक्टूबर 11 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक का शव नासोपुर चौक के पास रखकर शुक्रवार को लोगों ने सुल्तानगंज-भागलपुर एनएच 80 को जाम कर दिया। इस दौरान डेढ़ घंटे तक लोग जाम से परेशान रहे। गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नासोपुर, तिलकपुर निवासी 18 वर्षीय राहुल कुमार की इलाज के दौरान मायागंज में मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद जब उनका शव गांव पहुंचा तो परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर तीन बजे मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लग गईं और कई स्कूली बसें भी जाम में फंस गईं। सूचना पर अकबरनगर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, सुल्तानगंज सहायक थाना प्रभारी संजय मंडल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने...