भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बाईपास थाना क्षेत्र के बीबीया टोला बैजानी गांव में नाला निर्माण कार्य के दौरान चारदीवारी गिरने से विवाद हो गया। पीड़ित लड्डू यादव ने बताया कि विधायक कोटे से गांव में नाला और सड़क निर्माण के दौरान उनके घर की दीवार गिर गई। जब उन्होंने ठेकेदार से मुआवजे की मांग की, तो ठेकेदार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लड्डू, उनकी मां, पत्नी और बच्चों की पिटाई कर दी, जिससे सभी घायल हो गए। लड्डू का हाथ टूट गया और उनकी मां के कान से सोने की बाली भी छीन ली गई। ठेकेदार ने धमकी दी कि पुलिस उनके नियंत्रण में है। घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...