धनबाद, अगस्त 15 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर फुलारीटांड़ एवं आशाकोठी के ग्रामीणों ने गुरुवार को बरोरा क्षेत्र अंतर्गत फुलारीटांड़ 7 नंबर पैच का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित कर प्रदर्शन किया। बाद में बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम पीयूष किशोर के साथ ग्रामीणों की हुई वार्ता के बाद कार्य प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने अपनी मांगो के समर्थन में माइंस का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित करते हुए प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा हमारी जमीन पर मनमानी कर वैगर मुआवजा व नियोजन दिए ही कोयला खनन कर रही है। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि संजय उद्योग लिमिटेड द्वारा बड़ी मशीन लगाकर जमीन काटकर गड्ढा बना दिया गया है। सुरक्षा का कोई ध्यान नही दिया जा रहा ...