औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने कहा है कि बिना भूमि का मुआवजा भुगतान किए जबरन सड़क निर्माण कराना एक अपराध है। उन्होंने बताया कि कुटुम्बा प्रखंड के चिंतावन बिगहा सहित दर्जनों गांवों में बनारस-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण अब तक एलपीसी निर्गत नहीं हो सकी है, जिससे मुआवजा भुगतान में देरी हो रही है। मुआवजा दिए बिना ही निर्माण कंपनी द्वारा खड़ी फसल पर जबरन सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जो पूरी तरह गलत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...