गंगापार, अगस्त 26 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने पशु चिकित्सालय बारा का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने टीकाकरण अभियान पर विशेष बल दिया। मुंहपका-खुंरी रोग से बचाव के लिए किए गए टीकाकरण की जानकारी ली। साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों को व्यवस्थाओं में और सुधार करने के निर्देश दिए। परिसर में व्याप्त घास को साफ कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...