बुलंदशहर, अगस्त 24 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से उसकी मुंहबोली बहन और बहनोई ने 50 हजार रुपये की नगदी और जेवरात चुरा लिए। जब पीड़ित ने फोन कर मुंहबोली बहन से चोरी सामान के बारे में पूछा तो उससे अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव काजीपुरा निवासी सुशील पुत्र भगवानदास ने तहरीर देकर बताया कि उसकी मुंहबोली बहन पूजा और उसके पति गौरव निवासी गांव जिगरपुर थाना दनकौर(गौतमबुद्धनगर) का उनके घर आना-जाना था। 15 जुलाई को वह अपनी पत्नी सर्वेश तथा बच्चों के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने गया था। घर की देखरेख के लिए अपनी मुंहबोली बहन और उसके पति को छोड़ गए थे। 23 जुलाईको जल चढ़ाकर अपने घर लौटा तो उसकी मुंहबोली बहन और उसके पति ने अपना सामान पैक कर रखा थ...