मुंगेर, जून 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय डिग्री पार्ट -3, शैक्षणिक सत्र- 2022-25 की परीक्षा 16 जून से शुरू कर रही है। जिसके लिए विश्वविद्यालय ने पहले ही परीक्षा का शेड्यूल तथा केन्द्रों से संबंधित जानकारी जारी कर दी है। इस बीच विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए दो परीक्षा केन्द्रों में संशोधन किया है। जिसकी सूचना भी परीक्षा विभाग ने जारी कर दी है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि डिग्री पार्ट-3 की परीक्षा में ऑनर्स विषयों के लिए कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। जबकि 25 जून को होने वाले कला संकाय के जीएस विषय के लिए 27 केन्द्र बनाये गये हैं। हालांकि इसमें दो केन्द्रों में आंशिक संशोधन किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्...