मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता। सीईटी-बीएड 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण लेकिन तीनों मेधा सूची में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय में ऑन स्पॉट काउंसिलिंग सह नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। यह प्रक्रिया 28 अगस्त से प्रारंभ हुई। सोमवार को आयोजित पहले दिन की काउंसिलिंग में 8 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर नामांकन कराया। नोडल अधिकारी डॉ. सूरज कोनार ने बताया कि तीन मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्व में नोडल विश्वविद्यालय के सहयोग से पूर्ण की जा चुकी थी। अब रिक्त सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय चौथे चरण में ऑन स्पॉट नामांकन कर रहा है। मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों में लगभग 110 सीटें रिक्त थीं। सोमवार की काउंसिलिंग के बाद अब इन कॉलेजों में 96 सीटें शेष रह गई हैं। डॉ. ...