मुंगेर, जून 13 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय 16 जून से डिग्री पार्ट-3, शैक्षणिक सत्र 2022-25 की परीक्षा शुरू करने जा रहा है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पहले ही परीक्षा कार्यक्रम तथा परीक्षा केन्द्र से संबंधित सूचना प्रकाशित कर चुका है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी संबंधित कालेजों को उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में संबंधित विद्यार्थी अपने-अपने कालेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि डिग्री पार्ट-3 की परीक्षा 16 से 25 जून के बीच संपन्न कराई जाएगी। जिसके तहत प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा 18 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जाएगी। वहीं 25 जून को दूसरी पाली में होने वाले कला संकाय के समान्य अध्ययन पेपर की परीक्षा के लिए 27 परीक्षा क...