मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब मुंगेर विश्वविद्यालय और इसके सभी कॉलेजों को अपनी वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस सहित सभी शैक्षणिक एवं प्रशासनिक जानकारियां सार्वजनिक करनी होंगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी है। यूजीसी ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना अनिवार्य है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्र नामांकन से पहले संस्थान की सभी नीतियों, योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी आसानी से वेबसाइट पर उपलब्ध हो। निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि उनके पास कितने अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज हैं। संस्थान को...