गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मुंबई में सोमवार को हुए रेल हादसे के बाद गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं, खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सतर्कता शुरू कर दी है। बता दें कि सोमवार को मुंबई में ठाणे जिले के दीवा और मुंब्रा रेलवे स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन से कई यात्री गिर गए, जिसमें 4 से 5 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे का मुख्य कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ बताया जा रहा है, जिसके कारण कई यात्री दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे। कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया गया है कि यह हादसा तब हुआ जब दो विपरीत दिशाओं से आ रही ट्रेनों के दरवाजों पर लटके यात्रियों के बैग आपस में टकर...