प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। मुंबई में 18 जनवरी को आयोजित 21वीं मैराथन में एएमए के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। 42.195 किमी की मैराथन में एएमए के सचिव श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष गुप्ता, एएमए के खेल सचिव नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अतुल दुबे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद यूनुस, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रभात पंकज खत्री ने प्रतिभाग किया। एएमए के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेने से स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एएमए के सभी सदस्यों को भाग लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...