नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर बस ने सोमवार रात यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। यह भी पढ़ें- पिनाका रॉकेट बनेगा दुश्मन का काल, भारत के लिए साबित होगा गेमचेंजर; क्यों है खास सूत्रों के अनुसार, बस ड्राइवर ने रिवर्स लेते समय स्टॉप के आसपास इंतजार कर रहे लोगों को कुचल दिया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस ने करीब 10-12 लोगों को टक्कर मारी। हादसे वाली गाड़ी ओलेक्ट्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक बस बताई जा रही है।घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल भांडुप पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब पवार ने कहा कि हमारी टीम मौके पर है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पवार ने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग ब...