कौशाम्बी, जून 6 -- मुंबई में मृत पइंसा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी युवक के शव का डीएम के आदेश पर गुरुवार देर रात फिर से पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद परिजनों ने सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में फिलहाल किसी के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। पहाड़पुर निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र गुलाब निर्मल 20 मई को पड़ोसी वीरेंद्र पुत्र अयोध्या के साथ महाराष्ट्र के चांदपुर जिला स्थित धूधुस गांव गया था। परिजनों के मुताबिक दो जून को वहां उसकी संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। पड़ोसी ने नदी में डूबने से मौत होने की बात बताई। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद पड़ोसी वीरेंद्र व वहीं के ढाबा संचालक अकरम मृतक शव लेकर गांव पहुंचे। इसी के बाद परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किए जान...