पटना, जनवरी 23 -- मुम्बई में बिहार भवन बनाने के निर्णय पर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को जारी बयान में राजद सांसद ने कहा कि मुंबई में Rs.314 करोड़ से बिहार भवन निर्माण का फैसला बेहद चौंकाने वाला है। सवाल सीधा और स्पष्ट है कि जब बिहार में कैंसर से लोग मर रहे हैं, तब सरकार भवन बनाने में करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही है? बिहार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य त्रासदी यह है कि आज भी राज्य में कैंसर के इलाज के लिए कोई समर्पित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नहीं है। यही कारण है कि बिहार के हजारों कैंसर मरीज इलाज के लिए मजबूरन मुंबई, दिल्ली या चेन्नई जाते हैं। यह उनकी पसंद नहीं, बल्कि मजबूरी है। जब अपने ही राज्य में इलाज की व्यवस्था नहीं होगी, तो आम आदमी आखिर कहां जाएगा। Rs.314 करोड़ कोई मामूली रकम नहीं है। इसी राशि से बिहा...