नई दिल्ली, मई 30 -- भारत के लक्जरी रियल एस्टेट ने आज एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। फार्मा कंपनी यूएसवी की मालकिन लीना गांधी तिवारी ने मुंबई के आलीशान इलाके वर्ली सी फेस में समुद्र किनारे बने दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स खरीदे हैं। कीमत? पूरे 639 करोड़ रुपये। यह भारत में अब तक का सबसे महंगा रेजिडेंशियल फ्लैट सौदा है, लेकिन कुल खर्चा यहीं खत्म नहीं हुआ, स्टॉम्प ड्यूटी और जीएसटी में अतिरिक्त 63.9 करोड़ रुपये चुकाने पड़े। यानी, कुल मिलाकर यह डील पहुंची 703 करोड़ रुपये के तक। रियल एस्टेट जानकारों ने इसकी पुष्टि की है।क्या है इन फ्लैट्स की खासियत? ये दोनों डुप्लेक्स फ्लैट्स वर्ली सी फेस पर बनी नई 40 मंजिला इमारत 'Naman Xana' के बेहद ऊंची मंजिलों (32वीं से 35वीं) पर स्थित हैं। इनका कुल क्षेत्रफल है 22,572 वर्ग फुट। यानी हर वर्ग फुट की क...