रामपुर, दिसम्बर 31 -- मुंबई में जेपीटी प्रोडक्शन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मिलक निवासी डॉ.चन्द्रप्रकाश शर्मा को फिल्मी सितारों द्वारा प्राइड आफ नेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 की विदाई के अवसर पर मुंबई में फिल्मी सितारों के बीच वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्र प्रकाश शर्मा को हिंदी साहित्य में उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान मिला। बालीवुड लीजेंड एक्टर एवं महाभारत के युधिष्ठिर गजेन्द्र चौहान और वेलकम, हम हैं राही प्यार के जोड़ी नम्बर एक जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हास्य कलाकार मुश्ताक खान ने चमचमाती ट्राफी देकर प्राइड आफ नेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। डॉ.शर्मा ने बताया कि उनका लेखन सामाजिक रोकारों के साथ राष्ट्रीय चेतना, आध्यात्मिकता, तार्किकता व वैज्ञानिकता से ओत-प्रोत होता है। ताकि समाज में ...