मोतिहारी, सितम्बर 6 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्सौल से मुंबई जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन पर गुरुवार लगभग 5.35 बजे शाम को कुड़वा चैनपुर घोड़ासहन रेल खंड के किलोमीटर संख्या 148/04 के पास पथराव मामले में रक्सौल आरपीएफ पोस्ट पर केस दर्ज कर पांच को निरुद्ध किया है। इसकी पुष्टि पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर अजय कुमार चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लोको पायलेट ने इसकी सूचना तत्काल समस्तीपुर सुरक्षा नियंत्रण को दी कि अज्ञात व्यक्ति की पत्थरबाजी से गाड़ी संख्या 12545 के इंजन नंबर डब्लूएपी -7 - 39348 के सामने का साइड का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना के तत्काल बाद विभागीय स्तर पर रक्सौल आरपीएफ को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ। निर्देश के बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार चैधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर उपन...