दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। दरभंगा और मुंबई के बीच सोमवार को दोनों तरफ से उड़ानों को रद्द किए जाने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। दोनों शहरों के बीच यात्रा के लिए यात्रियों ने कई दिनों पूर्व ही टिकट बुक कराया था। ऐन मौके पर उड़ान को रद्द कर दिए जाने से यात्री स्तब्ध रह गए। विमानन कंपनी के रवैए पर यात्रियों ने गहरा रोष जताया। शेड्यूल में रहने के बावजूद उड़ान को रद्द कर देना उनके समझ से बाहर की बात है। इससे पूर्व रविवार को विमान का परिचालन कई घंटे विलंब से हुआ था। विमान के इंतजार में यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर दरभंगा और बेंगलुरु के बीच भी सीधी उड़ान स्थगित की कर दिए जाने से भी यात्री परेशान हैं। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें अंदेशा है कि कंपनी की ओर से विमान का परिचालन दूसरे रूट में किया जा रहा है। यहा...