प्रयागराज, जून 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुंबई में सोमवार को चलती ट्रेन से गिरकर कई यात्रियों की मौत की घटना के बाद प्रयागराज मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित ने मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। ट्रेन के गेट पर किसी को बैठने नहीं दिया गया। प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों को विशेष निगरानी के लिए तैनात किया गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ प्लेटफॉर्म और ट्रेनों के दरवाजों पर बैठे यात्रियों को अंदर कराया गया और सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई। म...