फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-31 स्थित स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में चल रहे एक युवाओं को शिक्षा दे रही संस्था ने मुंबई की एक फाईनेंसियल कंपनी से करीब चार करोड़ 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोप है कि संस्था के संचालक ने कंपनी से छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए ऋण लिया था। सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र स्थित मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एक फाइनेंस कंपनी है। उस कंपनी के प्रतिनिधि अधिवक्ता ध्रुव राजपाल अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में एक निजी संस्था है। वहां युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। उसके मालिक रौनक राठौर हैं। 13 अक्टूबर 2020 को रौनक राठौर ने उनकी कंपनी से वित्तीय सहायता के लिए संपर्क किया।...