वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 12 -- मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी का सोना पकड़े जाने के बाद गोरखपुर तक खलबली मची है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई जोनल यूनिट के ऑपरेशन में पकड़े गए 12 आरोपियों में से दो हैंडलरों का कनेक्शन गोरखपुर से होने की चर्चा है। हिन्दी बाजार स्थित सराफा मंडी में रविवार को पूरे दिन इसे लेकर हलचल रही। डीआरआई ने मुंबई में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 12.58 करोड़ रुपये कीमत का 10.488 किलोग्राम विदेशी मूल का 24 कैरेट सोना पकड़ा गया है। डीआरआई के मुताबिक पकड़े गए आरोपी दुबई से सिंगापुर, बैंकॉक और ढाका जाने वाले ट्रांजिट यात्री कैरियर के रूप में काम करते थे। यात्री अंडे के आकार के मोम के कैप्सूल में शरीर के अंदर छिपाकर सोना लाते थे। इसमें दो हैंडलर पकड़े गए हैं। इनका कनेक...