मेरठ, जनवरी 14 -- सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दिल्ली, मुंबई और यूपी में फर्जी फर्म बनाकर लाखों की जीएसटी चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जीएसटी के राज्य कर अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, लैपटॉप, पैन कार्ड, चेक बुक बरामद की गई है। फर्जीवाड़े का कनेक्शन मेरठ से जुड़ा है। पुलिस ने दावा किया है कि मेरठ में आरटीओ निवासी युवक गिरफ्तार आरोपियों का साथी है। एएसपी सहारनपुर मनोज कुमार ने बताया राज्य कर अधिकारी ने फर्जी फर्म बनाकर 25 करोड़ का लेनदेन कर जीएसटी चोरी किए जाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। दिल्ली, मुंबई, यूपी और सहारनपुर में कई फर्म बनाकर लाखों की जीएसटी चोरी की गई। पुलिस जांच में चार आरोपियों के नाम सामने आए। इनमें से शादाद निवासी साहिबाबाद, आलम निवासी शाहदरा को शालीमार गार्डन ...