भभुआ, अगस्त 27 -- धाम के विकास व श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने से कारोबार बढ़ा धाम परिसर व बाहर में खुल गई हैं कई सामग्री बेचनेवाली नई दुकानें (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड में मुंडेश्वरी धाम के विकास और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने से आसपास के गांवों में फूल की खेती बढ़ गई है। किसान बनारस से अच्छे किस्म के बीज लाकर इसकी खेती कर रहे हैं। इस क्षेत्र के मुंडेश्वरी, रामगढ़, सरैयां, उमापुर आदि ऐसे गांव हैं, जहां के किसान फूल की खेती कर रहे हैं। उमापुर के युवा किसान दिलीप कुमार ने बताया कि बनारस से गेंदा के फूल का बीज लाकर खेती किया हूं। उन्होंने बताया कि कच्चा एक बीघा नकदी में खेत लेकर फूल की खेती किया हूं। इसी की कमाई से खेत का पैसा चुकाकर और सिंचाई में खर्च हुए रुपए देने के बाद भी 50 हजार रुपए की बचत एक साल में हुई ...