औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- गोह थाना क्षेत्र के मुंजहड़ा गांव में आग लगने की घटना में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गांव निवासी अशोक सिंह और बलिराम सिंह के धान के बोझे में अचानक आग लग गई, जिससे करीब चार बीघा जमीन में उपजी धान की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का तत्काल स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि पीड़ित किसानों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...