मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-दो (शैक्षणिक सत्र 2022-25) में नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। डीएसडब्ल्यू कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वे छात्र जो स्नातक पार्ट-एक (सत्र 2022-25) में उत्तीर्ण हो चुके हैं, साथ ही सत्र 2021-24 व 2020-23 के बैकलॉग विद्यार्थी भी नामांकन के पात्र होंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून 2025 निर्धारित की गई है। नामांकन से पहले सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने कॉलेज में दस्तावेजों की जांच कराना अनिवार्य है। वहीं, एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं सभी वर्ग की छात्राओं को शून्य शुल्क रसीद ऑनलाइन डाउनलोड करनी होगी। -- बीबीए व बीसीए सत्र 2025-28: 21 जून तक करें आवेदन मुंगेर, एक संवा...