मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार यहां सीनेट चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। विभिन्न कॉलेजों में प्रतिनिधित्व को लेकर चर्चा और जोड़तोड़ का दौर शुरू हो चुका है और कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने को तैयार बैठे हैं। अब ऐसे उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। इस ऐतिहासिक चुनाव के लिए शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मियों के बीच चुनावी उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए यह सीनेट चुनाव केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि शैक्षणिक लोकतंत्र को मजबूत करने का ऐतिहासिक अवसर है। सभी की निगाहें अब शिक्षक संघ, समन्वय समिति, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन के आगामी कदमों पर ट...