मुंगेर, अक्टूबर 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। स्थापना के सात वर्ष बीत जाने के बाद भी मुंगेर विश्वविद्यालय और उसके अधीन कॉलेजों की स्थिति छात्रों के लिए निराशाजनक बनी हुई है। आज भी अधिकांश संस्थानों में विद्यार्थियों को आधारभूत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ता है। सबसे गंभीर समस्या कॉमन रूम की है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय से जुड़े किसी भी कॉलेज में अभी तक छात्र कॉमन रूम की व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, कुछ कॉलेजों में भले ही गर्ल्स कॉमन रूम बने हों, लेकिन वे बेहद छोटे और संसाधनों से वंचित हैं। छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद वहां न तो सुविधा है और न ही पढ़ने की व्यवस्था है। परिणामस्वरूप, छात्र-छात्राओं को परिसर में इधर-उधर खड़े रहने या खुले स्थानों पर बैठने को मजबूर होना पड़ता है। कई विद्यार्थी शिकायत करते हैं कि, खाली पीरियड म...