मुंगेर, जनवरी 20 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर की ओर से आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान के तहत मुंगेर में 'मध्यस्थता ड्राइव-2.0' का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मध्यस्थता केंद्र, एडीआर भवन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर में बीते 2 जनवरी से शुरू है जो 31 मार्च तक संचालित होगा। इस 90 दिवसीय मध्यस्थता ड्राइव के अंतर्गत तालुका न्यायालयों, जिला न्यायालय तथा भारत के माननीय उच्च न्यायालयों में लंबित विभिन्न प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जाएगा। इसमें वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा संबंधी मामले, आपराधिक सुलहनीय वाद, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बंटवारा, बेदखली सहित ...