मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के तत्वावधान में 'मध्यस्थता राष्ट्र के लिए' अभियान के अंतर्गत बीते 1 जुलाई से 90 दिवसीय मध्यस्थता ड्राइव शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार एडीआर भवन स्थित मध्यस्थता केन्द्र, मुंगेर में संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर कार्यालय द्वारा एक विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर, के सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि, यह विशेष अभियान तालुका न्यायालयों, जिला न्यायालयों तथा उच्च न्यायालयों में लम्बित उन वादों के निष्पादन हेतु समर्पित है, जो मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाए जा सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, ...