मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। ऑटो स्कैन होंडा, कोणार्क सिनेमा रोड में नई स्कूटर डी-10, 125 की भव्य लांचिंग की गयी। इस दौरान जोनल इंचार्ज, पियुश गुप्ता एरिया इंचार्ज दीपक सेठ, सुधांशु, सोनू के साथ ऑटो स्कैन के प्रोपराइटर रंजन भारती समेत सभी सदस्य मौजूद थे। पियुश गुप्ता के द्वारा सभी ग्राहक एवं ओटो स्कैन के सदस्यों को इस नई स्कूटर के बारे में जैसे टीएफटी मीटर, ब्लूटुथ कनेक्टिवटी, एडवांस आइडियल स्टॉप सिस्टम, स्मार्ट की आदि के सुविधा की जानकारी दी गयी जो कि युवाओं लोगों को काफी पसन्द आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...