मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 की रणभेरी बज चुकी है और चुनाव भी तैयारी तेज हो गई है। इसके साथ ही मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों- 164-तारापुर, 165-मुंगेर और 166-जमालपुर, के चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुक्रवार से शुरू हो गई है। वहीं, नामांकन प्रक्रिया और चुनावी तैयारी पर दम स्वयं लगातार नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया पर नजर रखने तथा नामांकन केंद्र की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के उद्देश्य से सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित 165-मुंगेर एवं 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने वज्रगृह का भी निरीक्षण किया। नामांकन ...