मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में बिहार विधान सभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सुरक्षित रूप से जमा कराने के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने विस्तृत रूट चार्ट एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जारी की है। सभी ईवीएम वाहनों एवं चुनाव ड्यूटी में शामिल कर्मियों को निर्धारित मार्गों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), मुंगेर के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, ईवीएम अनलोडिंग का एकमात्र स्थल डीजे कॉलेज प्ले ग्राउण्ड निर्धारित किया गया है। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए जारी रूट चार्ट के अनुसार हेमजापुर, धरहरा-जमालपुर, बरियारपुर एवं शहर के विभिन्न मार्गों से आने वाले ईवीएम वाहन तेलिया तालाब, बांक मोड़ एवं 5 नम्बर गुमटी होते हुए डीजे कॉलेज ...