मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त एवं प्रथम अपीलीय प्राधिकार अवनीश कुमार सिंह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मुंगेर प्रमंडल के सभी जिला एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शामिल हुए। समीक्षा में बीते 1 अप्रैल से 10 अगस्त 20 तक प्राप्त आवेदनों में लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया और बेगूसराय जिलों का लंबित प्रतिशत क्रमशः 29.82, 28.26, 42.47 और 26.03 पाया गया, जबकि अनुमंडलों में यह 25 से 48 प्रतिशत के बीच रहा। आयुक्त ने 25 प्रतिशत से अधिक लंबित प्रतिशत पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे कम करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि, 45 दिनों से अधिक लंबित आवेदनों में खगड़िया 67 मामलों और गोगरी 27 मामलों के साथ शीर...